पंचायती राज :- · वर्ष 1957 में गठित बलवंत राय मेहता समिति ने सर्वप्रथम पंचायती राज को स्थापित करने की सिफारिश की। · 2 अक्टूबर 1959 को पंडित जवाहरलाल नेहरू ने सर्वप्रथम राजस्थान के नागौर जिले में पंचायती राज की नींव रखी और उसी दिन से उसे संपूर्ण राजस्थान में लागू कर दिया। · परंतु वांछित सफलता प्राप्त न हो सकी जिस कारण अनेक समितियों का गठन किया गया जिससे पंचायती राज को मजबूती प्रदान की। 73 वां संविधान संशोधन अधिनियम 1993 :- · 24 अप्रैल 1993 से यह संपूर्ण भारत में लागू कर दिया गया। · वर्तमान में इस अधिनियम के तहत ज्यादातर राज्यों ने त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था को अपनाया है। · पश्चिम बंगाल ने चार स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था को अपनाया है। · ...
Examprime
In this blog we will provide you competetive exam related study material in hindi. Examprime is a blog to get your answers in simple words.